व्यूरो रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल
उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद में *सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , मिश्रिख,सीतापुर* का टीकाकरण अभियान चलाकर कोविड-19 को जड़ से खत्म करने सम्बन्धित सतत प्रयास निम्नवत जारी है---
सप्ताह के प्रत्येक सोमवार,बृहस्पतिवार, तथा शुक्रवार को निम्न स्थल पर कोविड का टीकाकरण होगा:-
1-👉🏻प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बहेरवा
2-👉🏻प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मनिकापुर
3-👉🏻उपकेंद्र/अरोयगा केंद्र,आंट
4- 👉🏻सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,नीमसार
5-👉🏻सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,मिश्रिख(प्रतिदिन सोमवार से शनिवार)
समय:-प्रात: 09:00-5:00 बजे तक
👉🏻उपरोक्त स्थल पर वरिष्ठ जन (60साल या इससे अधिक उम्र) का कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.
👉🏻45-59 वर्ष के बीच जो लोग गम्भीर रूप से बीमार रहते है,उनको भी कोविड का टीका लगेगा।
अत:आप सभी सम्मानित जनो से सादर अनुरोध है कि अपने आसपास के वरिष्ठ जन को एक I D.(आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पैन कार्ड/driving licence) तथा मोबाइल सहित उपरोक्त स्थानो पर टीकाकरण हेतु भेजने का कष्ट करें🙏
किसी भी जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति स्वयं सम्पर्क कर सकते है :-----
Mob no-8576827244
डाoप्रखर श्रीवास्तव
(अधीक्षक)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रिख
जनपद सीतापुर
Mob no-8576827244
0 टिप्पणियाँ