Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राममय-राष्ट्रमय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन


लॉक डाउन में जन-जन की अन्नदान सेवा करने वालों को किया गया सम्मानित।

ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को शिक्षित-दीक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने वालों को किया गया सम्मानित।

कानपुर नगर। राष्ट्रीय साहित्य संगम के तत्वावधान में  राममय-राष्ट्रमय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन में किया गया है, मुख्य अतिथि उद्योगपति नरेन्द्र शर्मा ने कोरोना आपदा के संपूर्ण लॉक डाउन में जन-जन की अन्नदान सेवा करने वाले 'नर सेवा नारायण सेवा न्यास' के अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्र तथा ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को शिक्षित-दीक्षित करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में समर्पित रूमा चतुर्वेदी को पगड़ी, अंगवस्त्र, माणिकमाला, चुनरी, तुलसी पौध, अभिनन्दन-चिन्ह, श्रीगीता प्रदान कर सम्मानित किया , 

कवि सम्मेलन में ओज की कवयित्री शिखा सिंह ने राम द्वारा रावण के संहार की घटना पर कविता पढ़कर वातावरण को राममय कर दिया, सीएमओ डॉ अनिल मिश्र ने त्रेता द्वापर कलियुग में ईश्वर की उपस्थिति पर काव्य रचना प्रस्तुत की, वाहिद अली वाहिद ने हनुमान जी पर रचना पढ़कर तालियां बटोर लीं उनकी रचना मानस गढ़ कर तुलसीदास तुलसी दल हो गये बहुत पसंद की गई। डॉ मनोज गुप्ता ने राम गीत पढ़ा करुणा ममता क्षमा की वाणी है मेरी समझ से यही राम कहानी है । कवयित्री प्रियंका राय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर राम पर रचना पढ़ी, कवि सम्मेलन का रोचक संचालन आशु कवि कमलेश मौर्य-मृदु ने किया।  समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद बृजराज गुप्ता ने, संयोजन डॉ अंगद सिंह ने किया।  

इस अवसर पर डॉ आरती लालचंदानी,  डॉ ए. के. दीक्षित, डॉ सारिकाबाला मिश्रा, गणेश तिवारी, पूजा अवस्थी, राममिलन सिंह, मीना त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ