Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिलावटखोरों के विरुद्ध चला सघन अभियान


विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 28 नमूने संकलित किए गए 

 लगभग 1125000 रुपये  के खाद्य सामग्री का सीजर किया गया।

कानपुर नगर। होली पर्व निकट है, मात्र कुछ दिवस शेष हैं ।पर्व को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाए एवं पर्व के साथ जुड़ी महत्वपूर्ण खाद्य सामग्री जन सामान्य के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना कर सके व पर्व का उत्साह अनवरत बना रहे इसके दृष्टिगत  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद कानपुर नगर के समस्त विभागीय अधिकारी ही नहीं अपितु सहायक आयुक्त (खाद्य) कानपुर मंडल ,कानपुर के द्वारा भी जनपद के विभिन्न स्थानों पर मिलावटखोरों के विरुद्ध सघन जांच अभियान के लिए अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई एवं निम्नानुसार नमूना संकलन व सीजर संबंधी कार्यवाई  की गई। खाद्य तेल का खुली अवस्था में विक्रय प्रतिबंधित है ,आज की छापामार कार्यवाई  में खुला खाद्य तेल विक्रय को विशेष रूप से चिन्हित करते हुए कार्यवाही की गई ।

सहायक आयुक्त (खाद्य) के नेतृत्व व निर्देशन में जूही कला केशव नगर ,कानपुर नगर स्थित- मैसर्स -मां वैष्णो ट्रेडर्स पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार गौड़,अमित बहादुर गुप्ता, मृत्युंजय कुमार, संजीव कश्यप, वीरन  सिंह, सतीश चंद्र, करण सिंह , मानवेंद्र कुमार द्वारा छापे की कार्यवाई  की गई एवं मौके पर 06 टंकियों में मौजूद विभिन्न प्रकार के खाद्य तेल जैसे-पामोलिन ऑयल, राइस ब्रान ऑयल ,सरसों का तेल ,सोयाबीन ऑयल के कुल 07 नमूने खाद्य कारोबारकर्ता  संतोष गुप्ता पुत्र रमेश चंद्र गुप्ता से संकलित किए गए। 

इसके साथ ही 08 टन सरसों का तेल जिसकी बाजारों मूल्य लगभग रुपए 1040000 ₹(दस लाख चालीस हज़ार रुपया) है उसे मौके पर दल द्वारा सीज कर दिया गया ।

अभिहित अधिकारी ,कानपुर नगर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कानपुर नगर के नेतृत्व व निर्देशन में अरमापुर स्टेट, कानपुर नगर पर वाहन से खाद्य पदार्थ -खोया व क्रीम ले जाते समय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान , जितेंद्र पटेल, राजकुमार यादव, सुनील कुमार पटेल , कोमल सिंह, हेमंत कुमार व कन्हैया लाल यादव द्वारा छापे की कार्यवाई  की गई एवं मौके पर पाई गई एवं खाद्य कारोबारकर्ता/ वाहन चालक श्री विनोद पांडे के 14 डलिया में प्रति डलिया 35 किलोग्राम मौजूद खोया जिसकी बाजार मूल्य लगभग ₹110000 (एक लाख दस हज़ार)है की जांच की गई एवं 03 नमूने खोया के तथा 01 नमूना क्रीम का संकलित किए गए ।इसके साथ ही 03 डलिया खोया जिसमें प्रति डलिया लगभग 35 किलोग्राम खोया मौजूद है एवं जिसका बाजार मूल्य लगभग रुपए ₹35000 है उसके संबंध में किसी के द्वारा कोई जिम्मेदारी ना लिए जाने के कारण उसे कोल्ड स्टोर में सुरक्षित रख दिया गया है। जिम्मेदार व्यक्ति के आने पर अग्रिम कार्यवाई  की जाएगी।

अभिहित अधिकारी ,कानपुर नगर व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ,कानपुर नगर के नेतृत्व व निर्देशन में चौबेपुर जीo टीo रोड ,कानपुर नगर पर स्थित -मेसर्स- विजय  किराना स्टोर,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सचान , जितेंद्र पटेल, राजकुमार यादव , सुनील कुमार पटेल , कन्हैया लाल यादव , हेमंत कुमार ,श्री कोमल सिंह द्वारा छापे की कार्यवाई  की गई एवं मौके पर मौजूद खाद्य कारोबार करता  विजय शंकर से 01 नमूना सरसों का तेल ,01 नमूना राइस ब्रान ऑयल, 01 नमूना हल्दी, 01नमूना बेसन का संकलित किया गया। इसके साथ ही 368 लीटर सरसों का तेल जिसका बाजार मूल्य ₹47840 है एवं 169 लीटर राइस ब्रान ऑयल इसका बाजार मूल्य ₹20280 है, का सीजर किया गया।

कमल नारायण सिंह एवं  मोहम्मद साकिब के दल ने मेसर्स- गुप्ता प्रोविजन स्टोर, नेहरू नगर ,कानपुर नगर के खाद्य कारोबारकर्ता  गौरव गुप्ता से 01 नमूना बेसन, मेसर्स- द्विवेदी जनरल स्टोर, ग्वालटोली ,कानपुर नगर के खाद्य कारोबार करता राम शंकर से 01 नमूना बेसन, खाद्य कारोबारकर्ता दिलीप कुमार, ग्वालटोली, कानपुर नगर के खाद्य से 01नमूना सरसों का तेल जांच हेतु संकलित किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी  जितेंद्र पटेल एवं सुशील सचान के दल द्वारा मेसर्स-मां  ट्रेंडिंग कंपनी,नयापुरवा ,किदवई नगर ,कानपुर नगर के खाद्य कारोबारकर्ता संजय  कुमार त्रिवेदी से 01 नमूना सरसों का तेल संकलित किया गया ।साथ ही 124 लीटर सरसों का तेल जिसका बाजार मूल्य ₹16120 है ,का सीजर किया गया ।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी मृत्युंजय कुमार , देवेंद्र कुमार एवं श्रीमती आकांक्षा जायसवाल व श्रीमती पल्लवी यादव के दल द्वारा द्वारिकाधीश रोड ,कमला टावर से खाद्य कारोबार करता रिंकू यादव से 01 नमूना खोया एवं हालसी रोड पर खाद्य कारोबार करता पवन कुमार अग्रवाल से वनस्पति का 01 नमूना, चमनगंज, कानपुर नगर पर खाद्य कारोबारकर्ता  मो0 दिलशाद से  01नमूना बेसन, तार वाला हाता सुतर खाना पर मुकेश राठौर से 01 नमूना धनिया व 01नमूना हल्दी ,कमला टावर पर खाद्य कारोबार करता सुचिता  सिंह से 01 नमूना पनीर, कैनाल रोड पर खाद्य कारोबारकर्ता श्याम लाल गुप्ता से 01नमूना बेसन, बादशाहीनाका पर खाद्य कारोबारकर्ता महेंद्र गुप्ता से 01 नमूना बूंदी, फूलबाग फल मंडी पर खाद्य कारोबारी रामचंद्र से 01 नमूना मिश्रित दूध का संकलित किया गया ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ