रिपोर्टट:आलोक अग्रवाल
कानपुर नगर। ललित कला अकादेमी क्षेत्रीय केन्द्र, लखनऊ के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय, नवाबगंज, में चल रही ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ स्वतन्त्रता के 75 वर्ष का उत्सव ‘‘शहीदी दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय चित्रकला शिविर में आज विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने देश के कोने-कोने से आये नामचीन चित्रकारों से कलाकृति बनाने के गुर सीखे। साथ ही अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली जाकर शिविर में आये चित्रकारों ने राजा हरिवंश राय का किला समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके उन स्थानों को कैनवास पर उकेरा।
गौरतलब है कि इस चित्रकला शिविर में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, उड़ीसा, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली के 17ख्यातिलब्ध चित्रकार शामिल हुये हैं। शिविर में शामिल हुये चित्रकारों में विनोद कुमार विश्वकर्मा, लखनऊ, कमलेश्वर वर्मा, मथुरा, सुनील यादव, कानपुर, भोला सिंह, कानपुर, संजय कुमार, वाराणसी, प्रताप बड़ाटिया, उड़ीसा, मनोज कुमार हंसराज, लखनऊ, संजय कुमार राज, लखनऊ, वैशाली पटेल, महाराष्ट्र, सीमा प्रदीप काम्बले, महाराष्ट्र, सुमित कुमार ठाकुर, कानपुर, खुशबू उपाध्याय सोनी, मथुरा, दुर्जन सिंह राणा, बुलंदशहर, संतोष कुमार, देहरादून, राधेश्याम, दिल्ली, बलदेव वर्मा, वाराणसी और पंकज वर्मा, झारखंड हैं।
इस शिविर में अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राज गुरू के बलिदान के अवसर पर देश केा आजाद कराने में अपनी प्राणों की आहूती देने वाले क्रान्तिकारी अमर शहीदों के पोटेªट एवं उनके जीवन पर आधारित धटनाओं को शिविर में चित्रित किया जा रहा है। शिविर में बने चित्र 27 मार्च को प्रदर्शित किये जायेंगे।
ललित कला अकादेमी के अध्यक्ष डा. उत्तम पाचारणे के निर्देशन में उन्नाव जिले के बदरका गांव में स्थित अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली जाकर शिविर में आये चित्रकारों ने स्पाॅट पेंटिंग की। चित्रकारों ने राजा हरिवंश राय का किला समेत विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके उन स्थानों को कैनवास पर उकेरा।
0 टिप्पणियाँ