Hot Posts

6/recent/ticker-posts

2025 तक टीबी मुक्त होगा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ।

व्यूरो रिपोर्ट- नैमिष शुक्ल

यूपी के सीतापुर जिले में कमलापुर थाना क्षेत्र विश्व क्षय रोग दिवस पर विद्याज्ञान स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश 2025 से पहले टीबी मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2030 तक दुनिया को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य तय किया है। हमारे प्रधानमंत्री ने 2025 तक ही भारत को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प के अनुरूप ही उत्तर प्रदेश निर्धारित समय सीमा में टीबी मुक्त हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों कर्मचारियों और साथियों सहित पूरे समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक-एक टीबी रोगी की अगर जिम्मेदारी लें और बस इतनी निगरानी करें कि रोगी समय से दवा ले रहा है या नहीं। उसे सरकारी मदद मिल रही है या नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में क्षय रोग दिवस पर टीबी से ग्रसित नागरिकों को मुक्त करने का अभियान का दिवस है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ