कानपुर नगर। नर्सिंग होम ओनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मंडल का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित हुआ जिसमें 200 से अधिक हैल्थ वर्करों ने रक्तदान किया , मानव कल्याण के लिए किये गए इस निस्वार्थ एवं कल्याणकारी कार्यक्रम के लिए उपस्थित सभी अतिथियों ने भूरि - भूरि प्रसंशा की ।
इसी क्रम में एसोसिएशन की प्रदेश कमेटी द्वारा बनाये गए पांच जिलों के पदाधिकारयों को पदभार ग्रहण कराया गया जिसमें प्रमुख रूप से कानपुर पूर्वी जिले के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा , महामंत्री डॉ अनवर सिद्दीकी , दक्षिण जिला के अध्यक्ष अमित दीक्षित एवं महामंत्री डॉ.पवन शर्मा , कानपूर पश्चिम जिले के अध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र सिंह , महामंत्री धीरज वर्मा पवं फतेहपुर जिले अध्यक्ष डॉ शुभम शर्मा , उपाध्यक्ष डॉ .अखिलेश त्रिवेदी , महामंत्री डॉ . प्रवीन कुमार तथा कानपुर देहात से अध्यक्ष डॉ.श्याम सिंह , महामंत्री डॉ.अनुराधा सिंह व उपाध्यक्ष डॉ.दीक्षा सचान समेत जिलों की समस्त कार्यकारणीयों को मंच पर उपस्थित अतिथियों के माध्यम से पदभार ग्रहण कराया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आज वे महारक्तदान जैसे कार्यक्रम में आकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है प्रदेश में यह पहला कार्यक्रम है जिसमे पदभार ग्रहण के दिन को रक्तदान से शुरू किया गया है रक्तदान करने वाले स्वयं नर्सिंग होम संचालक व स्वयं डाक्टर है जिन्होंने आज के समय का सबसे बड़ा दान कर के जनहित में कार्य करने की शपथ ली है ।
प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय अजीत सिंह पाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश ने पुरे कार्यक्रम की सराहना करते हुए कार्यक्रम में उपस्तिथ विधानमंडल बालविकास समिति की सभापति सरिता भदौरिया ने नावजात शिशु की देखभाल और बालपोषण पर एसोसिएशन को सुझाव देकर बाल मृत्यु दर एवं कुपोषण रोकने में अपना योगदान देने के लिए कहा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य कार्यकारणी के सदस्य राजेंद्र सिंह चौहान ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस सफल कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए संस्था द्वारा जनहित में किये जाने वाले कार्यक्रमों में शासन और प्रशासन द्वारा सहयोग दिलाते रहने का आश्वाशन दिया ।
कार्यक्रम में उपस्थित कानपुर जिले के जनप्रतिनिधि महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी,अभिजीत सांगा एवं भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की अध्यक्षा डॉ वीना आर्या ने एसोसिएशन के कार्य की सराहना करते हुए हमेशा सहयोग देते रहने की बात कही । नर्सिंग होम ओनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा एस ० बी ० गौर ने सभी आये हुए आगन्तुओं को धन्यवाद देते हुए कहा की वास्तव में चिकित्सको का कार्य ही लोगों की जान बचाना है पदभार ग्रहण के बाद रक्तदान से अच्छा कोई काम नहीं हो सकता इसलिए इस अवसर को यादगार व अभूतपूर्व बनाने के लिए महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री डा राजेश त्रिवेदी ने कहा की संस्था का उददेश्य समाज के हर वर्ग को उचित सेवाशुल्क पर स्वास्थ सेवा देना है संस्था का नारा सर्वे भवन्तु सुखिनः , सर्वे सन्तु निरामयः का है डा राजेश त्रिवेदी ने टीम का उत्साह वर्धन करते हुए एकता के मूलमंत्र के साथ जनहित में कार्य करने का आवाहन किया ।
संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष डा बी ० के ० साहू ने संस्था के सभी सदस्यों को यह मंत्र दिया की नरसेवा ही नारायण सेवा है परमात्मा ने डॉक्टर को सेवा का अहम कार्य देकर समाज को स्वस्थ रखने की एक बड़ी जिम्मेदारी दी है अतः उसे पूरी पवित्रता से निभाएं । संस्था के प्रदेश प्रभारी एवं संगठन मंत्री डा मनीष सचान ने प्रदेश भर के समस्त नर्सिंग होम संचालकों से आवाहन किया की वो संस्था के हिस्सा बनकर निस्वार्थ भाव से जनकल्याण कारी कार्यो , महामारी के समय जनसहयोग में एवं शासन प्रशासन के द्वारा सहयोग लेने की स्थिति में एसोसिएशन के पास पर्याप्त जनबल और धनबल की सामर्थ बनी रहे उन्होंने कहा की मुझे पूरा विश्वास है की हमारे नए पदाधिकारी अपने पवित्रता और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए संस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगे कार्यक्रम का संचालन के ० के ० बा जपेई एवं संयोजन अलोक शर्मा ने किया कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने पदाधिकारियों और आप समाचार पत्र के माध्यम से शासन औरप्रशासन से यह मांग करती है की हमारी संस्था द्वारा जनहित में सक्रियता को देखते हुए स्वास्य मंत्रालय लखनऊ में नामित किया जाए तथा जन स्वास्थ से जुड़े कार्यक्रम जो मंत्रालय से संचालित किये जाते हो संस्था सूचित को करते हुए सहयोग लिया जाये . संस्था सहर्ष सहयोग करेगी हमारा नारा लगाते अवन्तु सुखिनः , सर्वे सन्तु निरामयः का है ।
0 टिप्पणियाँ