Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी व आबकारी विभाग की 12 टीमो ने चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान, दिये सख्त निदेश

 


कानुपर नगर। डीएम के निर्देष पर आबकारी विभाग ने जिला प्रषासन के साथ मिलावटी शराब को लेकर विषेष अभियान चलाया। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा थाना क्षेत्र जैसे कि कल्याणपुर, चकेरी, नजीराबाद, सीसामऊ, बिठूर, अनवरगंज, रायपुरवा, फीलखाना, बादषाहीनाका, हरबंषमोहाल, रेलबाजार, चमनगंज, फजलगंज में अभियान चला कर कागज चेकव स्टाक चेक किया तथा दुकानदार को सख्त निर्देष दिये कि किसी के पास यदि गलत माल पाया गया तो उसकी दुकान का लाइसेंस रिस्त कर दिया जायेगा। 

होली के अवसर पर शराब को लेकर जिला प्रषासन ने सख्ती दिखाते हुए एक दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रो में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुकानो का निरीक्षण कर उन्हें सख्त हिदायत दी गयी कि किसी प्रकार की कोई डुप्लीकेसी माल को यदि बाजार में बेचा गया तो उसके खिलाफ कठोर र्कावाही करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा। इस अभियान के दौरान जिला आबकारी अधिकारी आनन्द प्रकाश, सेक्टर -1 अखिलेश बहादुर सिंह, सेक्टर-2 भूपेन्द्र सिंह, सेक्टर -3 विषाल वर्मा, सेक्टर-4 श्याम प्रताप मल, सेक्टर-5 से राम अवतार शुक्ला, सेक्टर-6 ब्रजेश पाण्डेय , सेक्टर-7 निरंकार नाथ पाण्डेय, सेक्टर-8 महेन्द्र प्रताप सिंह, सेक्टर-9 से आदित्य शुक्ला, सेक्टर -10 से दीपा केसरी, सर्किल-1 से चादं बीबी खान, सर्किल -2 बिल्हौर मघुसूदन शुक्ला, सर्किल -3 घाटमपुर से अमित राज मौजूद रहे। इसके अलावा जिन थाना क्षेत्रो में चेकिंग अभियान चलाया गया उन सभी थानो क्षेत्रो के सभी एसीएम व सीओ मौजदू रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ