कानपुर नगर।चंद्रशेखर आजाद जन कल्याण समिति द्वारा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर माल रोड स्थित नरोरा चौराहे पर लगी गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा को गंगाजल से स्नान कराकर माल्यार्पण किया गया।
समिति के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पांडे निन्नी ने कहा कि विद्यार्थी एक महान समर्पित देश भक्त और जनसेवा, राष्ट्रसेवा एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित निष्पक्ष पत्रकारिता के तौर पर थे, वे मानवता एवं राष्ट्रीय एकता सद्भावना के महान मसीहा थे। आज उनके आदर्शों पर हम सब चलकर समाज से संप्रदायिकता, जातिवाद और सामाजिक भ्रष्टाचार को दूर करने का संकल्प लें यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सभा के अंत में 2 मिनट का मौन रखा गया सभा का संचालन ओम दुबे ने किया सभा में श्यामदेव सिंह, संदीप साहू, राकेद मोहन तिवारी, उमेश शुक्ला, देवेंद्र कुमार दीक्षित, दीनानाथ दुबे, अरविंद शर्मा, तिलक चंद कमरुद्दीन, मोहम्मद फारुख आदि थे।
0 टिप्पणियाँ