कानपुर नगर। प्रत्येक वर्ष के अनुसार परंपरागत तरीके से कानपुर में जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ होलिका दहन किया गया परंतु इस बार जवाहर नगर में रहने वाले समाजसेवी राजीव तिवारी द्वारा नई पहल कर पर्यावरण व पेड़ों को बचाने का संकल्प पूरा करते हुए सस्ता किराया भंडार, जवाहर नगर में जलने वाली होली में लकड़ी का उपयोग ना कर कंडो से होलिका दहन किया।
बढ़ता प्रदूषण सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है । प्रदूषण के कारण शहर वासियों को तरह-तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है लकड़ियों को जलाने से प्रदूषण फैलता है। कंडो से होली जलाने से हमें दोहरा लाभ मिलेगा एक तो पर्यावरण में आप पर्याप्त ऑक्सीजन मिलने से वातावरण में शुद्धता आएगी और गौ सेवकों तथा गौशालाओं से निकलने वाले गोबर का भी सदुपयोग हो सकेगा जिससे होने वाली उन कम से गायों को भी अच्छा चारा पता भोजन प्राप्त होने लगेगा।
पेड़ों की कटाई से धरती का संतुलन भी बिगड़ रहा था इस पहल को जवाहर नगर के सभी क्षेत्रीय नागरिकों ने सराहा तथा होलिका दहन में उपस्थित युवक व युवतियों ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना फैलाने का संकल्प लेकर सौहार्दपूर्ण होली मनाने के साथ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का सफल अभियान चलाया।
इस अभियान में राजीव तिवारी,ललित दहले, विकास मिश्रा,अंकुर मिश्रा आशुतोष, खंडेलवाल, राहुल पांडेय कथा संजीव तिवारी सहित नई पहल की शुरुआत की जिसकी क्षेत्रीय लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और कहां कि अब इस अभियान को निरंतर चलाते हुए पूरे कानपुर को पर्यावरण संरक्षण तथा गाय के गोबर का सदुपयोग की जानकारी दें प्रत्येक वर्ष इसी तरह होलिका दहन करने का संकल्प लिया।
0 टिप्पणियाँ