कानपुर नगर। शेखर आजाद जन कल्याण समिति एवं डी ० पी ० एस ० नगर निगम इण्टर कालेज के संयुक्त तत्वावधान में लाहौर षड़यत्र काण्ड के अमर शहीद भगत सिंह , सुखदेव , राजगुरू के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई ।
सभा की मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम सब उन अमर शहीदों की अनन्य स्वदेश भक्ति भावना व उनके त्याग बलिदान से प्रेरणा लेकर आत्म निर्भर भारत को और समर्थ व शक्तिशाली बनाये व आप आगे आकर सहयोग करे । यहीं उन शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजली होगी । सभा की अध्यक्षता करते हुए समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पाण्डेय ' निन्नी ' ने शहीदों के चरणों में नतमस्तक होकर कहा कि जिस साहस और राष्ट्र समर्पित भावना से ओत - प्रोत होकर देश को बन्धन की बेड़ियों से आजाद कराने में भगत सिंह , सुखदेव व राजगुरू ने हंसते हुए आज ही के दिन 1931 को फांसी का फन्दा चूमा था । वह आज के युवाओं के लिए जुल्म व अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की प्रेरणा देता है ।
सभा का संयोजन एवं संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य नन्द किशोर मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए शहीदों का नमन किया ।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य , नन्द किशोर मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नीलिमा कटियार को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं सभा के अतिथि सर्वेश कुमार पाण्डेय निन्नी को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर प्रधानाचार्य ने सम्मानित किया । सभा में समिति के उपाध्यक्ष राकेन्द्र मोहन तिवारी , अरुण प्रकाश अग्निहोत्री , श्यामदेव सिंह , रमेश वर्मा , नीरज कुमार रूहेला , दिनकर मिश्रा , आशीष अग्निहोत्री , देवेन्द्र मेश्रा दीक्षित , कैलाश मिश्रा , अरविन्द शर्मा आदि सम्मिलित रहे ।
0 टिप्पणियाँ