कानपुर नगर। आज के दिन को शहीद भगत सिंह की याद में मनाया जाता है। 23 मार्च 1931 को शहीद भगत सिंह को फांसी दी गयी थी। जिसे लेकर देश भर में लोग आज के इस दिन शहीद दिवस के रूप में मनाते है।
शहर में अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के तत्वाधान में कचहरी परिसर में आयोजक पांडित रविन्द्र शर्मा और उनके अधिवक्ता साथियों के द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अधिवक्ता शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे।
साथ ही अधिवक्ताओं की मांग है कि, आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी शहीद-ए-आजम भगत सिंह को सहित दर्जनों प्राप्त हुआ है उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए।।
0 टिप्पणियाँ