संस्था द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मयांजली चेरिटबल ब्लड बैंक कानपुर में किया गया । रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ. कटियार द्वारा किया गया। डॉक्टर कटियार ने शहीदी दिवस पर शहीदों को नतमस्तक हो श्रद्धांजलि दी और कहा कि रक्तदान महादान है मानव कल्याण के लिए इसे प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए।
शिविर में विसिष्ट अतिथि के रूप में निर्मला सिंह ( PSIT वाइस प्रेसिडेंट ) ने सर्वप्रथम भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारत उनके बलिदानों को कभी नहीं भुला सकता आज के नौजवानों को याद रखना चाहिए की भारत मां को आजादी दिलाने के लिए देश को कितना बलिदान करना पड़ा तथा रक्तदान करने वाले रक्तवीरों एवं रक्तवीरांगनाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मानव हितार्थ संस्था द्वारा लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जो प्रशंसनीय है। इस पुनीत कार्य बहुत लोगों की जिंदगियां बचाई जाती हैं।
इस शिविर में सस्था के सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । मुख्य रूप से पवन त्रिवेदी , रोहित त्रिपाठी , अजय शर्मा , मयंक श्रीवास्तव , पवन तिवारी , राहुल गुप्ता , संतोष सेठ , श्रेयश शुक्ला , रिंकु चौरसिया , राहुल मौर्या , संदीप शर्मा , अंशुल शुक्ला , सोनू अग्रवाल , आशीष तिवारी , राजेन्द्र श्रीवास्तव , आदित्य अग्रवाल , हैप्पी सिंह , फैसल खान , ब्रजेश सिंह , दीपक सिंह , ऋचा मिश्रा , सरिता वाहब , मृदुला शुक्ला , मीनाक्षी गुप्ता , सुषमा सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और सभी रक्तवीरों और रक्तवीरांगनाओं का उत्साह वर्धन किया एवं रक्तदान भी किया ।
0 टिप्पणियाँ