गोहन/जालौन। राष्ट्रीय आंदोलन समिति गौ रक्षा विभाग की सूरज गार्डन गोहन में बैठक हुई जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र माहेश्वरी व संगठन मंत्री वासुदेव पटेल जी व हुकुम सिंह जिला संयोजक गौ रक्षा विभाग की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया जिसमें कोच ब्लॉक से अमित परिहार को ब्लॉक संयोजक की घोषणा की गई तहसील संयोजक कोच राघवेंद्र सिंह गुर्जर को बनाया गया और
रामपुरा ब्लॉक से संदीप परिहार धर्मपुरा जागीर को ब्लॉक संयोजक बनाया गया! प्रांतीय अध्यक्ष जितेंद्र माहेश्वरी ने कहा है कि हिंदू धर्म में गाय को बहुत ही महत्व दिया जाता है जिससे हम लोगों को गाय की सेवा करनी चाहिए संगठन मंत्री वासुदेव पटेल ने कहा कि गौ माता की रक्षा करना हिंदू धर्म में गौ माता परम पूज्यनीय होती हैं जिला संयोजक हुकुम सिंह परिहार दद्दा ने कहा की हम तन मन धन से गौ सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और सभी से अनुरोध करेंगे कि गो बचाओ पर ध्यान दे।
0 टिप्पणियाँ