बगैर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया पालन
रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
दर्जनों लोगों के साथ जिलाध्यक्ष पहुंचे कलेक्ट्रेट, सौपा ज्ञापन
उरई/जालौन। हर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन देने वाले जनाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष डा. गयाप्रसाद कुशवाहा अपने दर्जनों साथियों के साथ कलेक्ट्रेट तो पहुंचे मगर उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा जारी की गयी कोविड-19 की गाइड की खुल धज्जियां उड़ाई जबकि कोऱोना जनपद में दिनों-दिन तेजी के साथ बढ़ रहा है। इसके बाद भी जनाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष डा. गयाप्रसाद कुशवाहा खुद मुंह पर मास्क नहीं लगाये थे और न ही दो गज दूरी का पालन किया गया इतना ही नहीं जिलाध्यक्ष के साथ में आये किसी भी कार्यकर्ता के मुंह पर मास्क नहीं था जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जनाधिकार मंच के मुखिया बढ़ते कोरोना के प्रति संजीदा नहीं है। इन सबके बावजूद जनाधिकार मंच के जिलाध्यक्ष डा. गयाप्रसाद कुशवाहा ने अपने साथियों कमल सिंह, नितिन पाल, लालसिंह कुशवाहा, कृष्णपाल सिंह, सोनू राठौर, वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा, संतोष, मनोज कुमार, राकेश कुमार सहित दर्जनों संगठन के लोगों के राष्ट्रपति को सम्बोधित 15 सूत्रीय मांगपत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।
0 टिप्पणियाँ