Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तहसील समाधान दिवस में उमरारखेड़ा महिलाओं ने दिया शिकायती पत्र

सरकारी टयूबवेल से पानी न पहुंचने की समस्या रखी



रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव


उरई/जालौन। नगर पालिका परिषद के मुहल्ला उमरारखेड़ा की दर्जनों महिलाओं ने पेयजल की किल्लत को लेकर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पहुंच कर उप जिलाधिकारी सदर को शिकायती पत्र देते हुए पेयजल समस्या को हल करने की मांग उठाई।

शहर मुहल्ला उमरारखेड़ा निवासी जगदीश, वद्रीप्रसाद, फूल कुंवर, विद्या देवी, माया, अनीता,  राजकुमारी, सुनीता, रामश्री, मनोज कुमार, संतराम, विनोद, आशाराम, प्रभूलाल सहित दर्जन लोगों ने तहसील दिवस में पहुंच कर उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पानी की टंकी से पाइप द्वारा पानी की सप्लाई घरों तक होती है विगत चार माह से पानी सप्लाई रुक-रुक कर कई दिनों बाद आती है जिससे लोग काफी परेशान थे। सरकारी नलों की टोटियों में पानी तक नहीं पहुंच रहा है। आरोप है कि अगर कभी कभार पानी आता भी है तो गंदा पानी आता है।इसके बाद भी जल संस्थान विभाग द्वारा पानी का बिल भेजा रहा है। शिकायत करने आये लोगों का कहना है अगर पानी नहीं मिलेगा तो हम लोग बिल जमा नहीं करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ