उरई/जालौन। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में 15वें वित्त की कार्ययोजना की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि का सदुपयोग जनहितकारी योजनाओं में जनहित के कल्याणर्थ किया जाये। कार्यो में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाये तथा कार्यो को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाये।
उन्होने पेयजल पर विशेष जोर देते हुये कहा कि पेयजल की अपूर्ति किसी भी प्रकार बाधित न होने पाये यदि ट्यूबवेल खराब है अथवा रीबोर की स्थिति में है उन्हे अबिलम्ब ठीक कराया जाये। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सभी जगह अवश्य करा लिया जाये ताकि गिरते हुये भू-गर्भ जल स्तर से छुटकारा मिल सके। सीवर सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, सीवर सफाई हेतु जहां भी मशीनों की आवश्यकता है उन्हे क्रय किया जाये अथवा कान्ट्रेक्ट वेस पर मशीने मंगाकर सीवर सफाई अबिलम्ब करायी जाये। कूड़े के निस्तारण हेतु प्लांट लगाया जाये तथा समुचित ढंग से कूड़े का निस्तारण कराया जाये। जहां पर बारात घर स्थित नही है वहां पर बारात घरों का निर्माण कराया जाये तथा यदि आवश्यक हो तो पेयजल हेतु हैण्डपम्प लगवाये जाये साथ खराब हैण्डपम्प रीबोर कराये जाये। जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यो के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही पाये जाने पर दोषी अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उरई अनिल बहुगुणा, अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ