सदर विधायक के वायरल वीडियो की जांच की मांग
रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
उरई (जालौन)। भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के वायरल वीडियो की जांच करवाये जाने की मांग को लेकर नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा उरई कपिल तोमर दमरास के नेतृत्व में बेबी ठाकुर, हिमांशु यादव, सरनाथ सिंह, आयूष साहू आदि ने आज गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया। जिसमें उन्होंने मांग की है कि उरई-जालौन भाजपा के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा गत दिवस ग्राम गढर में सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के जनचौपाल कार्यक्रम कर रहे थे इस दौरान किसी ब्यक्ति ने विधायक के विरोध में वीडियो वायरल हुआ। जिसका कुछ भाग दिखाया गया है और पक्ष को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत कर विधायक की छवि खराब करने की कोशिश की गयी है। उक्त प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग जिलाधिकारी से उठाई है।
0 टिप्पणियाँ