Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगामी त्योहार को लेकर थाना रामपुरा में हुई पीस कमेटी की बैठक


रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह 


उरई/जालौन। माधौगढ़ उपजिलाधिकारी सालिकराम की अध्यक्षता में थाना परिसर रामपुरा में आगामी त्योहार होली व सब-ए बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें निम्न विन्दुओं पर चर्चाये हुई। जिनमें प्रमुख रूप से किसी भी विवादित जगह पर होली न जलाए, किसी भी हरे पेड़ को लेकर होलिका दहन में न डाले, मादक पदार्थो का अधिक सेवन न करे, पानी व रंग से भरे गुब्बारे को किसी भी गाड़ी पर न फेके, एक दूसरे के ऊपर न डाले, तथा गुलाल का प्रयोग करे इसी क्रम में थाना प्रभारी जेपी पाल ने कहा कि रामपुरा क्षेत्र में कही भी नकली शराब (सफेद) बन रही हो इसकी सूचना तुरंत आप अवगत कराएं। होली के त्योहार में अराजक तत्व न फैलाये।शराब का शेवन न करे तथा होली भाई चारे के त्योहार है जिससे आप लोग भाई चारे की तरह मनाए जिससे नगर के साथ साथ आपके घरों में खुशी का माहौल रहे। इसके बाद उन्होंने कोविड़-19 के वारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना के केस जनपद में बढ़ते जा रहे है इसीलिए आप लोग सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग व समय-समय पर हाथ को धुलते रहे क्यों की दो गज दूरी मास्क है जरूरी कोविड़-19 से बचने का इलाज है। नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाए इसके बाद उन्होंने पुनः होली की हार्दिक शुभकामनाएं देखर पीस कमेटी बैठक का समापन किया। पीस कमेटी की बैठक में मंडल अध्यक्ष प्रमोद कठेरिया, वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी, आरके मिश्रा, योगेंद्र नारायण तिवारी, सभासद कडोरे, शेर सिंह राठौर, स्वाल मोहम्मद, रविन्द्र राठौर, महेंद्र सिंह, अरविंद हनुमंतपुरा, मोहम्मद जाबिर सभासद, राजकुमार सिंह, महेश सिंह यादव,अंजनी कुमार सोनी, राजकुमार राठौर, राजीव कुमार सक्सेना, मिथलेश कुमार सोनेपुरा, हरेंद्र सिंह चंदेल, मनोज चौरसिया, अमन अवस्थी, प्रदीप गौरव, मनोज चौरसिया, राकेश कुमार पत्रकार टीहर, डॉ विनोद कुमार कुशवाहा पत्रकार मनोज कुमार शिवहरे पत्रकार साहिद खान,सौरभ कुमार एवं ग्रामीण के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे। इसी क्रम में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र सिंह, संजय आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ