Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिकरु कांड: विकास दुबे व उसके गैंग के 7 मददगार गिरफ्तार.असलहों का जखीरा बरामद


कानपुर नगर। कानपुर के बिकरु गांव में बीती 2 जुलाई  की रात में हुई 8 पुलिस कर्मियों की हत्या मामले में आज एसटीएफ उत्तर प्रदेश द्वारा कानपुर में एक और खुलासा किया गया । इस घटना में मृतक अभियुक्त विकास दुबे व उसके साथियों को घटना के बाद में शरण देने वाले व उनको फरार कराने वाले व उनके असलाह व कारतूसों को क्रय विक्रय करने वाले व पास में रखने वाले 7 अभियुक्तों को मय असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है ।


इनके पास से एस टी एफ ने एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल , 9 एम एम अवैध कार्बाइन , एक अवैध रिवाल्वर , एक अवैध एस बी बी एल बंदूक 12 बोर , 2 अवैध तमंचा 315 बोर , 42 अदद 30.06 बोर रायफल के जिंदा कारतूस , 40 अदद .32 बोर रिवाल्वर के जिंदा कारतूस , 2 ए के 47 के रायफल के जिंदा कारतूस , 4 कारतूस .32 बोर 

पिस्टल के जिंदा सहित कई कारतूस बरामद किये है । साथ ही विकास दुबे का एप्पल आईफोन , अमर दुबे का फोन , प्रभात मिश्र का फोन , एक ओमनी कार व दो लाख पांच हजार रुपये बरामद किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ