प्रदर्शनी आयोजकों की जमकर तारीफ
भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना भी रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद
उरई/जालौन। शहर के स्टेशन रोड़ नगर पालिका परिषद के सामने पाठक जी के हाथा में लगी पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रर्दशनी एवं विकास मेला का विधिवत उद्घाटन आज रविवार की शाम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना एवं भाजपा के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में दिलीप दुबे जिला महामंत्री भाजपा, महामंत्री रविन्द्र हसनपुर, जिला उपाध्यक्ष रामअनुग्रह राजावत के अलावा डा. गिरीश चतुर्वेदी भाजपा नगर अध्यक्ष मौजूद रहे। इस मौके पर प्रर्दशनी के आयोजक उमेश कुमार एवं संतोष गुप्ता के अलावा अंकुर सबिता, प्रमोद, अमरीश अग्रवाल, देवेन्द्र अहिरवार, सत्यम निरंजन, प्रेम वर्मा एवं लाखन बाबा ने बताया कि प्रदर्शनी का संचालन सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक़ किया जा रहा है तथा प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को मास्क का वितरण एवं सेनेटाइजर की ब्यवस्था मुफ्त में की जा रही है। प्रदर्शनी में आने वाली महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसके साथ ही प्रदर्शनी को सुन्दर ढ़ंग से सजाया गया है तथा महिलाओं के घरेलू उपयोग में आने वाले समान के स्टाल भी लगवाये गये है। कार्यक्रम के दौरान विधायक गौरीशंकर वर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना ने प्रदर्शनी आयोजकों की जमकर सराहना की।
0 टिप्पणियाँ