व्यूरो रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल
उत्तर प्रदेश सीतापुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना आयी सामने अगर समय रहते जाग जाती इमलिया सुल्तानपुर पुलिस तो बच जाती छात्रा की जान ।
प्रदेश सरकार जहाँ महिला सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रम महिला हेल्पलाइन 1090 एंटीरोमियो शेल अभियान चलाकर समय समय पर सख्त कार्यवाही के निर्देश देते रहते है लेकिन यहाँ सीतापुर जनपद में प्रदेश सरकार के बहुत बड़े बड़े दावे की धज्जियाँ उड़ाते दिखे वही महिला सशक्तिकरण की पोल खुलती नजर आ रही है
जिसमे महिला ने मनचलो से परेशान होकर की आत्महत्या ।
शोहदों की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या ।
अगर समय से जाग जाती थाने की पुलिस, तो नहीं जाती 14 वर्षीय किशोरी की जान ।
अगर सूत्रों की माने तो लगभग 4 माह से छात्रा को शोहदो ने कर रख्खा था परेशान ।
पुलिस ने मामले में नहीं की थी कोई शसख्त कार्यवाही इसलिए गयी छात्रा की जान ।
यह पूरा मामला सीतापुर जिले में थाना इमलिया सुल्तानपुर के कुसुमा गांव का होना बताया जाता हैं ।
0 टिप्पणियाँ