Hot Posts

6/recent/ticker-posts

तीन वर्ष पहले सामुदायिक शौचालय बना खड़ा सफेद हाथी

नगर पालिका परिषद उरई के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जियां


शौचक्रिया के लिए आसपास के लोग परेशान

रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव


उरई/(जालौन। नगर पालिका परिषद उरई मुहल्ला इंदिरा नगर (तुफैलपुरवा) कुइयां रोड़ जो कि शहर के आखरी छोर पर बसा हुआ है इस बार्ड को सरकार द्वारा मलिन बस्ती का भी दर्जा दिया गया। इस क्षेत्र के अधिकांश रहने वाले लोगों के घरों में सुलभ शौचालय नहीं है। जिन्हें आज भी खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। बताते चले कि वर्ष 01जनवरी 2018 में इसी मुहल्ले के कुइयां रोड़ पर स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था। जिसकी आधारशिला भाजपा सांसद भानुप्रताप वर्मा, भाजपा सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के अलावा नगर पालिका परिषद उरई के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा द्वारा रखी गयी थी। जिसका निर्माण भी पूरा हो जाने के बाद भी आज तीन वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी आम जनता की परेशानियों को देखते हुए सामुदायिक शौचालय को चालू नहीं करवाया जा सका है जिसमें ताला पड़ा होने के कारण मात्र शोपीस नजर आ रहा है। क्षेत्र के लोगों का इस सम्बंध में कहना हैं कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण होने के बाद आज तक इसे चालू नहीं किया गया जिससे आम जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से जनहित में मांग की है कि कुइयां रोड़ पर बने सामुदायिक शौचालय को चालू करवाया जाये। जिससे आम जनता को इसका लाभ मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ