रिपोर्ट - दिनेश यादव
उत्तर प्रदेश जनपद सीतापुर के शिवम् अग्रवाल मेमोरियल डिग्री कॉलेज नानकारी सीतापुर में आज विश्व जल संरक्षण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा के द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित डीएलएड प्रशिक्षुओं बीए,बीकॉम के छात्र छात्राओं को विश्व जल दिवस के अवसर पर "जल संरक्षण संगोष्ठी" और शपथ का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा ने शपथ दिलाया कि मैं अपने घर में बाहर जल का ठीक तरह से सदुपयोग करूंगा और जल को ब्यर्थ नहीं होने दूंगा। मैं व्यर्थ पानी को बाग बगीचों पौधों इत्यादि में उपयोग करूंगा। मैं बारिश के पानी को बचाने व जमीन में उसको डालने का हर प्रयास करूंगा। मैं अपने जीवन काल में कम से कम 10 पौधे लगाऊंगा एवं उनका संरक्षण करूंगा। मैं अपने जानकारों को जल व पेड़ पौधों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित करूंगा ।
अवसर परमहाविद्यालय के प्रबंधिका मंजू जिंदल, चेयरमैन मक्खन जिंदल, प्रशासक दिव्या अग्रवाल एवं भव्या बंसल , प्राचार्य दिलीप विश्वकर्मा, प्रवक्ता टीकेन्द्र गुप्ता, आनंद कश्यप , संध्या सिंह,प्रियंका शर्मा,रचना शुक्ला,सरनजीत सिंह तथा तथा डीएलएड प्रशिक्षु, बीए, बीकॉम के सभी छात्र छात्राएँ प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ