रिपोर्ट: सुनील कश्यप
कानपुर नगर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत होली के जश्न में डूबे युवकों और बियर शॉप दुकानदार के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और ईट पत्थर। दो युवक गंभीर रूप से घायल, डॉक्टरों के अनुसार एक की हालत नाजुक। कल्याणपुर पीएससी में घायलों को कराया गया भर्ती।
होलिका दहन के बाद मिर्जापुर निवासी सूर्य प्रताप सिंह उर्फ सीनू पुत्र उदयसिंह अपने मित्र गोलू सोनकर के साथ पनकी रोड स्थित बियर शॉप पर बियर खरीदने पहुंचे। बियर खरीदने पर सेल्समैन मोनू से जब एमआरपी से ₹10 ज्यादा लेने का कारण पूछने पर सेल्समैन गाली गलौज करने लगा।
युवकों द्वारा बियर के पैसे ज्यादा लेने का विरोध करने तथा इसकी शिकायत करने की बात कहने पर दोनों में गाली-गलौच होने लगा। घायल तीनों ने बताया इस सेल्समैन ने फोन कर लोगों को बुला लिया। सेल्समैन मोनू और उसके द्वारा बुलाए गए लोगों द्वारा लाठी-डंडों ईट पत्रों से इन लोगों पर हमला कर दिया गया। मौके पर उपस्थित लोगों तथा राहगीरों द्वारा और लोगों को बचाकर पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार के लिए पीएससी ले आई जहां पर डॉक्टरों द्वारा सीनू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
0 टिप्पणियाँ