चुर्खी से निशा यादव न्यामतपुर एवं सुरक्षित मई सीट से अरविन्द दोहरे ने की प्रवल दावेदारी
रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव
उरई/जालौन। जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ने वालों का सपा जिला कार्यालय पर आज तांता लगा रहा। चुनाव लड़ने वाले दावेदारों ने अपने-अपने आवेदन पत्र सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के निर्देश पर सपा जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव एवं सपा जिला कोषाध्यक्ष जमालुद्दीन पप्पू के समक्ष जमा किये। इस दौरान सपा के युवा जुझारू नेता मानसिंह यादव ने जिला पंचायत जैसारी कलां से प्रवलदावेदारी करते हुए आवेदन पत्र जमा किया और वही पर चुर्खी जिला पंचायत क्षेत्र से निशा यादव न्यामतपुर ने अपनी दावेदारी का आवेदन पत्र सौंपा। जबकि जिला पंचायत की सुरक्षित मई सीट से अरविंद दोहरे पूर्व प्रधान धूता ने बढ़चढ़ कर दावेदारी करते हुए आवेदन पत्र जमा किया। इसी क्रम में चतेला विनोद कुमार द्विवेदी मरगाया, जगम्मनपुर से श्रीमती मीरा राठौर, जगम्मनपुर मुन्नी देवी, गोहन से नजाकत अली, गोहन से ही हेमंत कुमार, सुरेशचंद्र कुशवाहा, रविन्द्र कुमार प्रजापति, देवेन्द्र कुमार सोनी एवं ठाकुर प्रसाद राठौर शामिल है। अशवनी कुमार कठेरिया, भूप सिंह दोहरे, राजा भैया गौतम, दिरावटी से शालिनी पटेल, बाबली से शयाममनोहर, सलमा बेगम, हरौली से प्रेमा देवी आदि आवेदनकर्ता शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ