Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मांगों को लेकर एलआईसी अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस



एलआईसी गेट के बाहर अभिकर्ताओं ने किया प्रर्दशन


रिपोर्ट :- शत्रुघन सिंह यादव


उरई/जालौन। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के अभिकर्ताओं ने आज मंगलवार को गांधी मार्केट स्थित उरई कार्यालय पर प्रदेशीय आवाहन पर जमकर धरना प्रर्दशन करते हुए नारेबाजी की।धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष बलवान सिंह ने की जबकि संचालन महामंत्री मनोज त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सी. पी. श्रीवास्तव एवं विपुल श्रीवास्तव मौजूद रहे।

धरना सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सी. पी. श्रीवास्तव ने कहा कि एलआईसी अभिकर्ता आँनलाइन मार्केटिंग का विरोध करते है तथा ग्रेजुटी में बढ़ोत्तरी की जाये के अलावा आईआरडीए के अनुसार कमीशन एवं बोनस साथ दिया जाये तथा एलआईसी का सरकार द्वारा किये जा रहे निजीकरण कर्मचारी विरोध करते है उन्होंने कहा कि पाँलसी धारकों की पालसी में बोनस, ब्याज बढ़ाया जाये। उन्होंने कहा कि बीमा कर्मचारियों को पेंशन दी जाये या फिर विधायकों एवं सांसदों की पेंशन बंद की जाये। इस मौके पर प्रमुख रूप से जगत सिंह पाल, सुरेश कुमार शाक्या, भारसिंह राजपूत, मनोज त्रिपाठी, संतोष कुमार गुप्ता, प्रेमकुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, रामशंकर ओझा, विनोद कुमार सिंह, वीरसिंह यादव, शिवसिंह, प्रवीण कुमार गुप्ता, शिवभान सिंह राजपूत, अर्पित अग्रवाल, दिनेश कुमार गुप्ता, विपुल कुमार श्रीवास्तव, रामरूप सबिता, हेमंत उपाध्याय, मनीष गुप्ता सहित दर्जनों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ