व्यूरो रिपोर्ट - नैमिष शुक्ल
उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद में लहरपुर तहसील सामने स्थित आज बाइक व अल्टो के बीच भयानक टक्कर हुई।
जिसमें बच्चे का टूटा पैर जिला अस्पताल रेफर हुआ।
जानकारी के अनुसार लहरपुर तहसील गेट के सामने अल्टो यूपी 80 AZ 4255 और मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स यूपी 34 एएफ 6789 के बीच हुई जोरदार भिड़ंत।
जिसमें बाइक सवार पवन पुत्र विक्रम उम्र लगभग 06 वर्षीय कुलताजपुर का टूटा पैर व बाईक पर सवार 02 अन्य लोगो को आयी सामान्य चोटें। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ने रेफर किया जहां इलाज चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ