कानपुर नगर। लॉकडाउन के दौरान शराब का अवैध रूप से धंधा किस कदर चल रहा है,इसका उदाहरण पुलिस द्वारा पकड़े गए एक स्कॉर्पियो से मिली शराब की लगभग एक दर्जन पेटियों से पता चलता है।
मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने रिहायसी इलाके में बेच रहे शराब की सूचना पुलिस को मिली तो स्कॉर्पियो सवार मौके से फरार हो गए,पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो में एक दर्जन अवैध शराब की पेटी व गाड़ी से 18700 रुपए बरामद की , पुलिस ने जांच की तो फत्तेपुर के पूर्व प्रधान रामविलास भदौरिया की गाड़ी है। रामविलास के कई अंग्रेजी शराब के ठेके है और पिछले लॉकडाउन में भी अवैध तरीके से शराब की तस्करी करता था।
इस बार भी कई समय से अवैध तरीके से शराब की तस्करी कर रहा था लेकिन पुलिस ने उसके मनसुबो में पानी फेर दिया , पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो की जांच की तो उसमें शराब की पेटियां और 18700 नकद बरामद हुई. पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ