Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रशासन के अथक परिश्रम से कानपुर वासियों को मिल रही 24 घंटे ऑक्सिजन

 


कानपुर:पिछले कई दिनों से लगातार दिन रात मेहनत कर रहे प्रशासन एवं पुलिस की मेहनत रंग लाने लगी है जो कि निश्चय ही जिलाधिकारी कानपुर एवं पुलिस कमिश्नर कानपुर की व्यवस्थित योजना एवं निर्देशन का परिणाम है सभी को सफलतापूर्वक ऑक्सिजन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का लक्ष्य, जिसके तहत मुख्यतः चार कदम उठाए गए प्रथम सभी अस्पतालो को कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालों में वर्गीकरण किया गया और उसी आवश्यकता के अनुसार गैस की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए प्रत्येक हॉस्पिटल में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी जिन्हें निरंतर हॉस्पिटल में ऑक्सिजन, दवाईयां, मरीजों की स्थिति का अवलोकन करने, समस्या हल करने एवं कंट्रोल रूम तथा सुपरवाइजरी स्टाफ को सूचित करने की जिम्मेदारी दी गयी,


द्वितीय कानपुर की सभी मेडिकल ऑक्सिजन प्लांटों की अति महत्वपूर्ण ऑक्सिजन उपलब्धता के उत्तरदायित्व का दक्षतापूर्ण निपटान की जिम्मेदारी जिले के तेजतर्रार अधिकारियों,ए सीएम, एसडीएम, तहसीलदार,नायब तहसीलदरों को सौंपी गई।

तृतीय मेडिकल ऑक्सिजन की सभी प्लांटो को अबाध आपूर्ति जिसकी जिम्मेदारी स्वयं एडीएम एवं डीसीपी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों ने ली 

चौथा उच्चाधिकारियों द्वारा निरंतर पर्यवेक्षण 


इसी क्रम में हमारे संवाददाता ने सभी ऑक्सिजन प्लांटों एवं अस्पतालों का दौरा किया। यहाँ पर मरीजों, तीमारदारों की  विभिन्न समस्याओं के साथ-2 प्रशासनिक अधिकारियों की निरंतर मेहनत सकारात्मकता का संचार करती दिखी, यह प्रशासन एवं पुलिस की सतर्कता एवं मेहनत का ही परिणाम है कि पनकी,दादानगर,मुरारी,हरिओम के इतर शहर के लगभग बीचो- बीच जनसंख्या की सघनता में स्थित बब्बर मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट जिसमे प्रशासन द्वारा लगभग 24 घंटे ऑक्सिजन रिफिलिंग करवायी जा रही है इस प्लांट पर तीमारदारों की हमेशा लगने वाली लंबी लाइन दो दिन से कम हो गयी हैं ये सभी को क्रम से ,तीव्रता से ऑक्सिजन उपलब्ध कराने की प्रशासन की सोच का ही परिणाम है कि सभी को ऑक्सिजन मिल पा रही है हर दिन की ही तरह यहां कल भी दोपहर के लगभग 03:00PM पहुँचने पर यहाँ के मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अलख कुमार अन्य राजश्व एव पुलिस अमले के साथ ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे , मिल एरिया चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला निरंतर आउटर एवं इनर कॉर्डन संबंधित सुरक्षा ब्यवस्था को चाक चौबंद करते दिखे। लाइन में लगे लोगों से पूछने पर लोगों ने सभी को क्रम एवं संभावित तीव्रता के साथ ऑक्सिजन उपलब्ध कराई जा रही है कि बात को स्वीकार किया साथ ही यहां सभी तीमारदारों के पीने के पानी एवं बिस्किट आदि की भी ब्यवस्था दिखी FITA द्वारा धूप से बचाव के लिए टेंट आदि की ब्यवस्था भी मिली एवं कुछ संगठनों द्वारा कोरोना मानको के साथ खाद्य सामग्री का वितरण भी करते देखा गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ