कानपुर नगर।बाबूपुरवा थाना के अंतर्गत टाटा नमक के नकली कारोबार को पकड़ा गया है।
क्राइम ब्रांच व् खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि प्रशासन द्वारा संयुक्तरूप से कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त दीपक खन्ना निवासी 82/5 बाबू पूरवा तथा नरेन्द्र गोपाल शर्मा को क्राइम ब्रांच पुलिस ने थाना बाबू पुरवा के उक्त स्थान पर नकली टाटा नमक का कार्य किया जा रहा था। पुलिस एवम् FSDA द्वारा मौके पर इसे पकडा गया। इसके पास से लगभग 25 कुंतल नमक बरामद हुआ। नकली टाटा नमक की पालीथीन तथा इलेक्ट्रानिक तुला आदि बरामद हुआ है। नमक के कुल 03 नमूने लिए गए है।जो कि जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है।
पुलिस द्वारा कॉपी राईट एक्ट एवम् IPC के अंतर्गत मुकदमा लिखा जा रहा है। अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवम् औषधि प्रशासन, विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में FSO सुशील सचान व् जीतेन्द्र पटेल द्वारा सम्पादित की गयी।
0 टिप्पणियाँ