मानवता को शर्मसार करने वाला वीडियो आया सामने।
किसी का हुआ नुकसान तो किसी के लिए जीवनदान ।
कानपुर नगर।देश मे कोरोना एक तरफ जहां लोगो के लिए जान लेवा हो रहा है तो किसी को लाकडाउन में जिंदा रहना बामुश्किल हो रहा । भूख के मारे जब कुछ नही मिला तो जमीन पर पड़े दूध को पीकर अपनी भूख मिटा कर जिंदा रहने को मजबूर है ।
कानपुर के घण्टाघर सुतरखाने के पास एक दूधिया का दूध से भरा डिब्बा सड़क पर गिर गया जिससे उसका सारा दूध फैल गया । दूध फैलने के बाद वही पास से पड़े एक मजदूर ने जमीन पर फैले उस दूध को जमीन पर लेटकर पीना शुरू कर दिया । बताया जा रहा है यह मजदूर घंटाघर रेलवे स्टेशन के बाहर किसी तरह अपना जीवन मजदूरी कर व्यापन करता है पर लाकडाउन लगने के बाद ना तो इसे कोई काम मिला और नाही खाना आलम ये हो गया कि भूख के मारे जब कोई और रास्ता नही मिला तो इसने अपनी भूख को मिटाने के लिए उस दूध को ही पीना सही समझा । जिससे कुछ हद तक उसकी भूख शांत हो गई । इस कोरोना ने जहाँ बड़ो बड़ो का व्यापार चौपट कर दिया तो वही रोजमर्रा मजदूरी कर जीवन व्यापन करने वालो को इस हद तक पहुचा दिया कि भूख से अब वो तिलमिला रहे है । ये तस्वीरें जिसनी भी देखी वो सहम गया ।
0 टिप्पणियाँ