Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सवारियों से भरी बस गिरी पुल के नीचे


कानपुर नगर। कानपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित बस रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई.घंटाघर-झकरकटी पुल से बस के नीचे गिरने की घटना से हड़कंप मच गया.आनन-फानन में लोग बस की ओर दौड़ पड़े.वही लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

 हादसे में बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हुए.स्थानीय लोगों की मदद से सवारियोंं को बस से बाहर निकाला गया. घटना के वक्त बस में 16 लोग सवार थे. गनीमत रही के पुल से गिरने के बाद भी ना तो कोई जनहानि हुई और ना ही किसी को गंभीर चोट आई. बस में बैठी सवारियों का कहना है कि बस अचानक लड़खड़ाई और पुल से नीचे गिर गयी.वही बस चालक ने पुलिस को बताया कि रिक्शेवाले को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई. 

पुलिस घटना की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.बस में सवार सभी यात्री दिल्ली के लिए ट्रेन पकड़ने घंटाघर स्टेशन जा रहे थे.घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ