Hot Posts

6/recent/ticker-posts

10 ऑक्सीजन कंसलटेंट स्वयंसेवी ने जिला प्रशासन को किया भेंट

 

कानपुर नगर। मंत्री  सतीश महाना  की उपस्थिति में  जिलाधिकारी आवास पर  निखिल टण्डन  ने 10 ऑक्सीजन कन्सरटेंट जिलाधिकारी कानपुर नगर को भेंट किया ।

इस अवसर पर  मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए जिला प्रशासन व डॉक्टरों की तत्परता से   लगातार निगरानी की जा रही है ,जिसकी वजह से  कोरोना पॉजीटिव  एक्टिव केसों में लगातार  कमी आ रही है । इस महामारी को कम करने के लिए सभी लोगो का सहयोग मिल रहा है ।समाज के सभी सक्षम लोगो आगे आए। सभी के सहयोग से हम इस महामारी को खत्म कर सकते है।    जनपद  वासियों के पूर्ण सहयोग से कोरोना की रफ्तार कम हो रही है । इस लड़ाई से लड़ने के लिए हमे और संसाधनों की जरूरत  है जिसके लिए समाज के समक्ष लोग लगातार मेडिकल एकुमेंट दान भी कर रहे है । समाज के सभी सक्षम लोगो से पुनः अपील हैं कि इस लड़ाई में आगे आए और देश सेवा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

 इसी कड़ी में आज खत्री  धर्माध्य सभा के निखिल टंडन  ने अपने पिता स्व0 त्रिलोकी नाथ टण्डन 

22 की स्मृति में 10 ऑक्सीजन कंसलटेंट जिला प्रशासन को भेंट किया। इस अवसर पर निखिल टण्डन अपर जिलाधिकारी  कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ