Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ईद की तैयारी को लेकर बैठक संपन्न


शहर के मौलाना व सम्मानित लगभग 60 व्यक्तियों के साथ आगामी त्यौहार ईद की तैयारी को लेकर बैठक हुई । 

कानपुर।  मौलाना व सम्मानित व्यक्ति जैसे मोलाना मुफ्ति मुस्ताक अहमद, मुशाहिदी काजी-ए-शहर कानपुर, हाजी सलीश साहेब, जनरल सैक्रेट्री ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा कानसिंल, फरीदुद्दीन, इमाम छोटी मस्जिद परमपुरवा, मोलाना अबरार, इमाम हरि मस्जिद बर्रा, मोलाना मुबीन इमाम मस्जिद रानीगंज काकादेव व अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे। 

बैठक में  में निम्न चर्चाएं हुयी –

कोविड गाइड लाइन्स का पूरी सख्ती से पालन करें। 

सीमित समय के लिए ईद की खरीदारी हेतु समय निर्धारित किया जाएगा।

बिजली की सप्लाई के लिए केस्को व सफाई के लिए नगर निगम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । 

बैठक में असीम अरूण, पुलिस आयुक्त, डा0 मनोज कुमार, अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध), आकाश कुलहरि, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) व समस्त जोनों के पुलिस उपायुक्त एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं जनपद के मौलाना व सम्मानित लगभग 60 व्यक्तियों शामिल हुए. 

ऑनलाइन बैठक का संचालन अनूप कुमार, पुलिस उपायुक्त (पुर्वी) द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ