Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रियल हीरो बने ट्रैफिक के जवान, अपनी कर्तव्य निष्ठा से एक बड़े हादसे को होने से पहले ही टाल दिया

 


कानपुर नगर।कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने अपनी कर्तव्य निष्ठा और बुद्धि विवेक से किसी बड़े हादसे को होने से पहले ही टाल दिया। टीआई विनोद यादव ने बताया कि झकरकटी पुल से टाटमिल की तरफ वाली रोड पर रोडवेज बसों की धमा चौकड़ी रोकने के लिए लोहे के बड़े-बड़े गटर रखकर यातायात चलने के लिए रास्ता बनाई गई।

 झकरकटी बस अड्डे के क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कल रोडवेज के बस चालकों ने लोहे के गटरों कोई इधर-उधर कर दिया था जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। उन गटरों को क्रेन व ट्रैफिक सिपाहियों मिलकर व्यवस्थित किया। और बड़ा हादसा होने से पहले ही परिस्थितियों को टाल दिया।

 ट्रैफिक पुलिस और यातायात निरीक्षक विनोद यादव की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। क्योंकि उन्होंने एक बड़ा हादसा होने से पहले ही टाल दिया। टीआई अनिल सिंह ने कहा कि यातायात पुलिस जनता के लिए है और कोरोना महामारी के समय ट्राफिक पुलिस सड़कों पर इसलिए कार्य कर रही है कि आम जनमानस सुरक्षित रहे। सड़कों पर व्यर्थ में ना निकले। यातायात नियमों का पालन करें। मुख्य रूप से उपस्थित टीआई विनोद यादव, अनिल सिंह, विजय प्रताप सिंह विवेक कुमार, कमलेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ