Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कानपुर कोरोना काल में मानवता की मिसाल : धनीराम


रिपोर्ट: अंकित सिंह

कानपुर नगर। कोविड महामारी में जब मरने वाले  घर वाले अपनो के शवों को छूने से ऐतराज कर रहें हैं।ऐसे में कानपुर को एक मानवता का मसीहा वरदान के रूप में मिला है जिसका नाम है धनीराम वैसे तो  कानपुर में लावारिस शवों का ससम्मान अंतिम संस्कार कराने को अपनी संस्था से लगातार पिछले कई वर्षों से काम कर रहें हैं लेकिन कोविड कॉल में कोविड शवों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी बखूबी उठा रहे हैं।धनी राम की टीम कानपुर में कोविड से होने वाली मौतों के शवों का अंतिम संस्कार करा रही है।पिछले कोविड कॉल में भी ये जिम्मेदारी इन्ही के कंधों पर थी और इस बार भी यही निभा रहे हैं।

शवो का अंतिम संस्कार हो रहा है बीच मे लाउडस्पीकर लिए हरे रंग का एप्रिन पहने मास्क कैप लगाये जो व्यक्ति घाट पर शवो को व्यबस्थित कर रहा है ये हैं कानपुर में मानवता जिंदा करे धनीराम पैंथर ।जी हां इस इंसान के को जितना सराहा जाए कम ही होगा।न घर की परवाह, न समाज की परवाह,और न  ही अपनी जान की परवाह इन्हें तो है सिर्फ मानवता की परवाह।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ