Hot Posts

6/recent/ticker-posts

100 बेड का एक और कोविड हॉस्पिटल हुआ शुरू,मंत्री सतीश महाना ने किया उदघाटन


कानपुर नगर। कानपुर-मेडिकल सुविधाओं के लिए परेशान कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है कानपुर में आज एक और 100 बेड का कोविड हॉस्पिटल हुआ शुरू_

कानपुर हार्ट इंस्टिट्यूट एन्ड मल्टी स्पेसलिटी हॉस्पिटल कर नाम से शुरू हुए इस हॉस्पिटल का उदघाटन प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने किया बड़ा चौराहा स्थित इस हॉस्पिटल में यू तो सारी सुविधाएं मौजूद है लेकिन जिलाधिकारी अलोक तिवारी ने इसका चयन कोविड हॉस्पिटल के लिए किया तो उसे सहर्ष स्वीकार कर लिया_


_कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार और डॉ नेहा अग्रहरि के मुताबिक हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय सभी सुविधाएं मौजूद है कुल 100 बेड के हॉस्पिटल में वेंडिलेटर आईसीयू के 25 बेड मॉनीटर युक्त है बताया गया कि वर्तमान समय की जरुरत के मद्देनजर ऑक्सीजन की भरपूर व्यवस्था है पूर्व सीएमओ डॉ वीसी रस्तोगी ने बताया कि सिटी स्कैन , एक्सरे और पैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध है_


_संस्थान के निदेशक दीपक सिंह, विकास सिंह और आकाश सिंह ने कहा कि इस हॉस्पिटल से शहर वासियों को मिलेगी राहत_

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ