कानपुर नगर। माँ गंगा सेवा समिति के बैनर तले आज गंगा जन्मोत्सव के पावन पर्व (गंगा सप्तमी) को अपनी चतुर्दश वार्षिक प्रस्तुति के तौर पर मां गंगा की महाआरती 501 दीपों द्वारा आयोजित हुई व प्रसाद का वितरण किया गया, दुग्ध अभिषेक भी हुआ।
समस्त कार्यक्रम कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए संपन्न हुआ। इसमें कोरोना वायरस महामारी से असमय मृत्यु को प्राप्त लोगों की आत्मा की शांति हेतु शांति पाठ का आयोजन हुआ एवं कोरोना से पीड़ित (बीमार) लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना हेतु महामृत्युंजय मंत्र का भी जाप किया गया। हनुमान चालीसा की कुछ चौपाइयों का भी पाठ किया गया। कोरोना रूपी महामारी में समाज के लिए जान की बाजी लगाने वाले कोरोना योद्धाओं जैसे डॉक्टर, पुलिस विभाग, सफाई कर्मी एवं मीडिया कर्मियों को सलाम एवं प्रणाम किया गया। उसके उपरांत भगवान से सबके घरों में आरोग्य, धन-धान्य की वृद्धि की प्रार्थना की गई एवं गंगा प्रदूषण पर फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार करने वालों की निंदा की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष पंडित दीनानाथ द्विवेदी (रज्जन महाराज), कार्यवाहक अध्यक्ष सचिन गुप्ता, उमेश शुक्ला, सुरेश गुप्ता, दीप मिश्रा सीए, दिलीप सिंह, सर्वेश पांडे 'निन्नी', विनोद मिश्रा, राकेंद्र मोहन तिवारी, श्री ओम द्विवेदी, विजय सिंह परिहार, नागेंद्र मोहन सोनकर, सुरेश द्विवेदी, छोटेलाल द्विवेदी, संदीप साहू आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ