फतेहपुर। प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक के उस बयान जिसमें वकीलों को इलाज के लिए प्रदेश सरकार सहायता देगी के बाद फतेहपुर के व्यापारियों ने भी अपनी मांग सरकार से करते हुए कहा है कि जो व्यापारी कोरोनावायरस पॉजिटिव हो उनका भी प्रदेश सरकार खर्च उठाएं.
सबसे ज्यादा लॉकडाउन में अगर कोई वर्ग प्रभावित है तो वह व्यापारी वर्ग है. व्यापार मंडल के खागा अध्यक्ष का कहना है कि आज 2 साल से लगातार लॉकडाउन की मार से व्यापारी वर्ग परेशान है. ऊपर से बंद दुकानों का किराया बिजली का बिल बच्चों के स्कूल की फीस आदि खर्चे लगातार देने पड़ रहे हैं जिससे व्यापारी वर्ग बहुत आहत है.
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश मंत्री व खागा नगर इकाई के अध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला का कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार व्यापारी वर्ग के लिए भी किसी राहत पैकेज की घोषणा करें तथा लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों की बंद दुकानों का किराया व बिजली का बिल माफ करें साथ ही बच्चों के स्कूलों की फीस माफ करने का आदेश शिक्षण संस्थाओं को दें.
इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों को कोरोना योद्धा की उपाधि देकर सम्मानित किए जाने की भी मांग की है. व्यापारी नेता श्री शुक्ल का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव होने वाले व्यापारियों के इलाज का भी खर्च प्रदेश सरकार देने के लिए घोषणा करें.
0 टिप्पणियाँ