Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पिता ने अपनी नाबालिक बेटी व उसके नाबालिक प्रेमी की कुल्हाड़ी से काट की निर्मम हत्या


घाटमपुर के पतारा विराहींनपुर गांव में पिता बना हैवान

डबल मर्डर से इलाके में सनसनी,,,बेटी के प्रेम संबंध की जानकारी पर दिया वारदात को अंजाम

वारदात के बाद से आरोपी पिता हुआ फरार।


कानपुर नगर
।कानपुर नगर के थाना घाटमपुर क्षेत्र के विराहींपुर गांव में एक पिता ने झूठी शान में अपनी नाबालिक पुत्री और उसके नाबालिक प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी,,,वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,,,,एसपी आउटर सहित आला अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,,वहीं तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया हैं।


विराहींपुर गांव निवासी शिव आसरे की 16 वर्षीय पुत्री सपना  का गांव के ही 15 वर्षीय शालू उर्फ कल्लू से प्रेम प्रसंग चल रहा था,,,,कल्लू शुक्रवार देर रात सपना से मिलने उसके घर गया था उसी दौरान आरोपी पिता शिव आसरे ने उनको देख लिया और रात भर उनको कमरे में बंद करके पीटने के बाद सुबह कुल्हाड़ी से काटकर अपनी बेटी और उसके प्रेमी की निर्मम हत्या कर दी,,,,बताया जा रहा हैं कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे और दोनों परिवारों की रजामंदी से एक-दूसरे से साथ फेरे लेना चाहते थे,,,,बेटी सपना और कल्लू  दोनो ने रामआसरे को यह बात समझाने का प्रयास किया लेकिन उन प्रेमी युगल की समझाने की तमाम कोशिश बेकार हो गई और इन बातों को सुनकर आगबबूला आरोपी पिता ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ से हमला कर पहले शालू उर्फ कल्लू को मौत के घाट उतार दिया। इससे भी आरोपी पिता का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने बेटी सपना पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ