Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लॉकडॉउन जुआ खेलते युवक गिरफ्तार

 






कानपुर नगर।  थाना सीसामऊ टीम द्वारा लकडमंडी गली प्रेमनगर धर्मशाला म0न0 106/95 के बाहर के पास चौकी सफीगंज थाना सीसामऊ कानपुर नगर से चार व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते एवं लाकडाउन का उल्लंघन करते हुए बरामदगी जामातलाशी के 660 रूपये माल फड 7000/-रू0, 52 पत्ता ताश के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके आधार पर थाना सीसामऊ पर मु०अ०स० 54/2021 धारा 188/269/271 भादवि, 13 जुआ अधिनियम, 3 महामारी अधि0 पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त

1- भूपेन्द्र सिंह पुत्र कुलदीप सह नि० 119/81 गुमटी न0 15 थाना फजलगंज कानपुर नगर उम्र 36 वर्ष 

2- जगदीप पुत्र स्वादीन नि० 106 94 लकडमंडी थाना सीसामऊ कानपुर उम्र 30 वर्ष 

3- महेश गुप्ता पुत्र मुन्नीलाल गुप्ता नि० 108/26 गांधीनगर थाना सीसामऊ कानपुर नगर उम्र 30 वर्ष 

4- हरीशंकर पुत्र रघुनाथ प्रसाद जायसवाल नि० 105/480 आनन्द बाग थाना चमनगंज कानपुर नगर उम्र 32 वर्ष

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ