कानपुर। एक ओर खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। दूसरी ओर नामी-गिरामी कंपनियां घटतौली कर उपभोक्ताओं को चूना लगा रही हैं। ऐसा ही एक मामला कानपुर में सामने आया।
कम वजन होने का शक होने पर उन्होंने इसकी तौल कराई। पैकेट का वजन 820 ग्राम निकला। जबकि पैकेट के रैपर में 1 लीटर यानी 920 ग्राम रिफाइंड होने का दावा किया गया था। इसकी शिकायत उन्होंने कंपनी के टोल फ्री नंबर पर की। अगले दिन कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव उनके पास आए और मामला रफा-दफा करने को कहने लगे। मेरे द्वारा ना मानने पर लखनऊ कार्यालय से कंपनी कर्मचारियों ने संपर्क किया।
और मामला शांत करने को प्रलोभन देने तक उतर आये। मैंने साफ कर दिया कि यह मामला सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि लाखों उपभोक्ताओं का है जो आंख मूंदकर कंपनी की बात पर भरोसा कर रहे हैं। आज फिर कंपनी के लखनऊ कार्यालय से अधिकारी और कर्मचारी अपनी तौल मशीन लेकर मेरे घर पहुंचे।
उनकी मशीन में भी पैकेट का वजन 820 ग्राम ही निकला है। रूमी अरोड़ा ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि फॉर्चून जैसी नामी कंपनियां ग्राहकों के साथ ठगी कर रहे हैं। अब तक कम वजन वाले लाखों पैकेट रिफाइंड व तेल बाजार में बिक चुके होंगे। वह इस मामले को कोर्ट व मीडिया में लेकर जाएंगे ताकि और लोगों के साथ ठगी ना हो सके।
0 टिप्पणियाँ