उ.प्र.बार काऊंसिल सदस्य बीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के निधन से रिक्त पद पर आज दिनांक 12.6.21 को बार काऊंसिल के कार्यालय मे मतदान सम्पन्न हुआ. चुनाव में 10 प्रत्याशी थे जिसमें मुख्य मुकाबला अनुराग पाण्डेय व धीरज श्रीवास्तव में रहा. धीरज श्रीवास्तव की प्रत्याशिता इस कारण महत्वपूर्ण रही कि वे स्व. बीरेन्द्र श्रीवास्तव के पुत्र है और महाधिवक्ता के नेतृत्व में लड़ रहे थे. चुनाव अधिकारी श्री शिव किशोर गौड़ सदस्य सचिव ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की जिसमें अनुराग पाण्डेय को 14 मत व धीरज श्रीवास्तव को 10 मत व एक मत अवैध धोषित हुआ. महाधिवक्ता के चुनाव में भाग लेने पर चुनाव महत्वपूर्ण हो गया विशेष रुप से बार काऊंसिल मे पिछले दिनों अध्यक्ष पद के विवाद और बार काऊंसिल आफ इंडिया के हस्तक्षेप से वर्त्तमान चुनाव महत्वपूर्ण हो गया. यह भी उल्लेखनीय है कि अनुराग पाण्डेय कानपुर महानगर की नगर प्रमुख श्रीमती प्रमिला पाण्डेय के पुत्र हैं और भाजपा संंगठन से जुड़े हैं. श्री धीरज श्रीवास्तव के पिता समाजवादी पार्टी से जुड़े थे व उनके बहनोई रजत श्रीवास्तव लखनऊ के प्रमुख व्यवसाई है और सहारा व मुलायम सिंह के निकट के माने जाते है और बार काऊंसिल चुनाव भाजपा, सपा का सीधे चुनाव हुआ जिसमें काग्रेस के मधुसूदन त्रिपाठी , हरिशंकर सिंह, बसपा के इमरान माबूद खान , परेश मिश्र , सपा के अजय यादव आदि ने धीरज श्रीवास्तव के समर्थन में पूरी ताकत लगा दी.
चुनाव का महत्वपूर्ण पहलू रहा जब अंतिम समय में हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह सदस्य बार काऊंसिल , बलवंत सिंह सदस्य , जानकी शरण पाण्डेय व देवेन्द्र मिश्र सदस्य ने अनुराग पाण्डेय को समर्थन देने का निर्णय लिया. अनुराग पाण्डेय ने अपने निर्वाचन पर सभी का आभार व्यक्त किया और अधिवक्ता हित में काम करने का आश्वासन दिया.
अनुराग पाण्डेय के निर्वाचन पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अभिषेक शुक्ला, पूर्व संयुक्त सचिव संजीव सिंह, अजय सिंह, हर्षित मिश्र, एडवोकेट्स हाईकोर्ट ने बधाई व शुभकामनाएं ज्ञापित की.
0 टिप्पणियाँ