Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीतापुर चोरों ने बालाजी के मंदिर को बनाया निसाना मंदिर से जेवर सहित 40 हजार की नगदी उड़ाई ।


व्यूरो रिपोर्ट- नैमिष शुक्ल

यूपी के सीतापुर जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने बालाजी मंदिर को भी नहीं बख्शा मंदिर से 40 हजार की लगभग नगदी सहित जेवरात भी चुराया सीसीटीवी फुटेज में हुए कैद।


आपको बता दे कि यूपी के जिला सीतापुर कोतवाली देहात क्षेत्र के गोला गोकर्ण रोड श्यामनाथ मंदिर से आगे बीती रात्रि में चोरों ने मंदिर का दानपात्र को तोड़कर उसमें 40 से 45 हजार का चढ़ावा भी चुरा लिया साथ में बालाजी के हाथ के सोने के कड़े सहित राधा कृष्ण के जेवरात चुरा लिया वही यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिला हाल पुजारी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने की मांग की है  पुजारी राम सिंह का कहना है कि शाम की आरती होने के बाद मंदिर को बंद करके रोजाना के भांति हम घर चले गए सुबह चार बजे जब मंदिर गया तो मंदिर का दरवाजा खुला पाया मंदिर में रखी गोलक का ताला टूटा  हुआ पाया श्री कृष्ण भगवान और राधा जी के जेवरात गायब मिले वही सीसीटीवी में देखा गया तो चोर चोरी करते नजर आया 24 घंटे बीत गए हैं मगर अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ