-चोरी करके लगा देते थे फर्जी नंबर प्लेट
-गाड़ी चुराकर आसपास के स्टैंड पर खड़ा कर देते थे
-पुलिस ने दो शातिरों को दबोचा तीसरा हुआ फरार
कानपुर नगर। चोरी के दोपहिया वाहनों को बेचने की फिराक में खड़े वाहन चोरों को ग्वालटोली पुलिस
ने दबोच लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों वाहन चोरों पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के पास से चार दो पहिया वाहन भी बरामद किए हैं। मौके से भागे एक अभियुक्त की तलाश में पुलिस लगी हुई है।
ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक टैफ्को में बने खण्डहर में मजार के पीछे कुछ बाहन चोरों के चोरी के वाहन बेचने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। मौके पर वाहन चोर वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगा रहे थे और ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। मौके पर पुलिस को दो अभियुक्त जूही परमपुरवा के कल्लू उर्फ लईक और कर्नलगंज के इमरान को दबोच लिया, जबकि तीसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया। इनके पास से चार चोरी की मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। ग्वालटोली पुलिस के मुताबिक यह अभियुक्त विभिन्न थाना क्षेत्रों मे एक दिन पहले रैकी करते है तथा मोटर साइकिल चुराकर स्टैण्ड आदि के पास खडी कर देते हैं। जब तीन से चार गाड़ी इक्टठा हो जाती हैं तो ग्राहको को बुलाकर बेच देते हैं।
0 टिप्पणियाँ