कानपुर नगर। देश व प्रदेश की सुरक्षा के साथ ही शहर की सुरक्षा को पुख्ता करने की दिशा में पुलिस अब यहां रहने वाले विदेशी नागरिकों का वेरीफिकेशन करने जा रही है। इस संबध में पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कमिश्नरेट के तीनों जोनों के डीसीपी को आदेश भी जारी कर दिया है।
पुलिस आयुक्त द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में वह स्थान चिन्हित करें जहां अवैध विदेशी नागरिक निवास कर रहे हैं। साथ ही सभी अवैध विदेशी नागरिकों का चिन्हांकन कर उनके नाम, निवास, आधार, पासपोर्ट आदि की गहनता से जांच करें। इसके साथ ही उनके द्वारा दिखाए गये प्रमाण पत्रों की सत्यता को भी इंटरनेट व अन्य माध्यमों से जांच ले। कुछ भी संदिग्ध लगे तो तुरंत ही वैधानिक कार्यवाही करें।
0 टिप्पणियाँ