दो अभियुक्त पुलिस ने किये गिरफ्तार, तीसरा हुआ फरार
फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीमें दे रही दबिश
चोरी के 41 वाहन अलग-अलग जगह से किये बरामद
फर्जी कागज तैयार करके दूसरों को बेच देते थे
साल 2018 से कर रहे थे वाहन चोरी की घटनाएं
कानपुर नगर। आपके वाहनों को कुछ ही देर में उड़ाने वाले अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गैंग को थाना नौबस्ता पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने पकड़े गये गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर करीब तीन दर्जन वाहनों को बरामद कर लिये हैं। इनमें कुछ वाहन वह भी थे जिन्हें फर्जी कागज तैयार करके दूसरे लोगों को बेंच दिया गया था। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा सदस्य मौके से फरार हो गया। गैंग के और सदस्यों के पकड़ने पर और वाहनों की बरामदगी की संभावना है।
मामला सोमवार रात नौबस्ता थाना क्षेत्र का है। यहां की समाधि पुलिया के पास से रात करीब 21:35 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने युवक को घेरकर पकड़ लिया। गाड़ी के पेपर चेक करने पर गाड़ी चोरी की निकली। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले राज उगल दिये।
पकड़े गये अभियुक्त की पहचान कठोघर थाना बिधनू निवासी बउवन उर्फ नीरज सिंह ने बताया कि वह बीते तीन सालों से वाहन चोरी में लिप्त है। इस काम में उसका रिश्तेदार छोटे चन्देल उर्फ राजेष सिंह निवासी ग्रा0 टेढ़ा थाना सुमेरपुर जिला हमीरपुर भी साथ है। उसने बताया कि चोरी की गाड़ियों में से कुछ गाड़ियां हमने ग्राहक तलाश कर बेच दी हैं। कुछ गाड़ियां ग्राहक के तलाश में हम लोगों के घरों पर खड़ी हैं।
इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दबिश देना शुरू किया और जनपद हमीरपुर के ग्राम टेढ़ा में रहने वाले छोटे चन्देल उर्फ राजेश सिंह के घर से चोरी के 20 वाहन बरामद किये। लेकिन छोटे चंदेल मौके से फरार हो गया। चोरी के 15 वाहन नीरज सिंह और 06 वाहन मोहित चन्देल निवासी ग्राम टेढ़ा के घर से बरामद हुए। पुलिस को अब तक कुल 41 चोरी के वाहन जो कि विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी किये गये थे बरामद हुए हैं। वाहन चोरी के सम्बन्ध में जनपद के अलग अलग थानों पर एफआईआर भी दर्ज हैं।
इन थानों से चोरी हुए थे वाहन
अंतर्राज्यीय वाहन चोरों ने पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना चकेरी, स्वरूप नगर, कोतवाली, घाटमपुर, नौबस्ता के थानाक्षेत्रों से वाहन चुराए थे। जिनके संबध में इन थानों में मुकदमें भी लिखे हुए हैं।
हास्पिटल और सब्जी मंडी साफ्ट टारगेट
वाहन चोरी करने के लिए अभियुक्तों के साफ्ट टारगेट में हास्पिटल, सब्जी मंडी और बाजार थे। कोतवाली क्षेत्र में चुराए गये वाहन कचहरी के पास से चोरी किये गये थे। साल दो साल पुराने वाहनों को यह गैंग ज्यादा चुराता था, क्योंकि इसका लाक आसानी से खुल जाता था।
आजीवन कारावास में बअउन के पिता और चाचा
वाहन चोरी में फंसे बिधनू निवासी बउवन उर्फ नीरज सिंह के पिता शिवविजय सिंह और चाचा दोनों हत्या के मामले में आजीवन कारावास में जेल में बंद है। जबकि मोहित पैसों के लालच में वाहन चोरी करता था।
बनाते थे फर्जी कागज
पुलिस की पूछताछ में नीरज और मोहित ने बताया कि चोरी के वाहन बेचने के लिए वह फर्जी कागज भी तैयार करते थे। फिर जिसको बाइक बेचते थे उनको उसी के नाम पर कागज बनाकर बेच देते थे।
अभी और मिल सकते हैं वाहन
पुलिस की छापेमारी में फरार हुए हमीरपुर के छोटे चंदेल के पकड़े जाने के बाद पुलिस को चोरी के और वाहन बरामद होने की संभावना है। पुलिस छोटे चंदेल की तलाश में दबिश दे रही है और साथ ही अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है।
25 हजार का इनाम
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीना त्यागी ने अंतर्राज्यीय वाहन चोरों के गैंग को पकड़ने और इतनी बड़ी संख्या में बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। टीम में इंसपेक्टर नौबस्ता सतीश कुमार सिंह, एसआई प्रमोद कुमार व मंसूर अहमद, हे.का.सुरेन्द्र कुमार, शंकर बख्श, राजीव कुमार, अरविंद कुमार, कां. विकास चौहान और सौरभ पांडेय शामिल हैं। सर्विलांस टीम के एसआई सुनीत शर्मा व कां. अमित त्रिपाठी हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. बउवन उर्फ नीरज सिंह पुत्र श्री शिवविजय सिंह निवासी कंठोगर थाना बिधनू जिला कानपुर आउटर उम्र करीब 30 वर्ष।
2. मोहित सिंह चन्देल पुत्र श्री शिवप्रताप सिंह निवासी कंठोगर थाना बिधनू जिला कानपुर आउटर उम्र करीब 28 वर्ष।
फरार अभियुक्त-
1. छोटे चन्देल उर्फ राजेष सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम टेढ़ा थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर।
0 टिप्पणियाँ