Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सम्पूर्ण समाज डॉ ० हैनिमैन का ऋणी है

 


कानपुर नगर। होम्योपैथी के जनक डॉ 0 हैनिमैन याद किये गये । पुण्यतिथि पर छोटे बच्चों को फल व पौधे उपहार स्वरूप मेंट किये । असाध्य एवं वायरल जनित बीमारियों में हैनिमैन सिद्धांत वाली होम्योपैथिक दवायें अत्यधिक कारगर । 


होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ ० हैनिमैन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिनाक 2 , जुलाई , 2021 को रोटरी क्लब ऑफ कानपुर विनायक श्री एवं आरोग्य धाम ग्वालटोली के संयुक्त तत्वाधान में सरसैया घाट स्थित गोकुल धर्मशाला में मिशन गुरूशन स्कूल के 100 से अधिक बच्चों को फल व पौधे उपहार देकर मनाया गया कार्यक्रम का शुभारभ विनायक श्री की अध्यक्षा रोटेरियन अनीता गुप्ता , सचिव रोटेरियन डॉ ० हेमंत मोहन पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकृष्ण दीक्षित व हस्त रोग विशेषज्ञ द्वारा विशेषज्ञ संदीप मिश्रा जी ने डॉ ० हैनिमैन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलित करके किया ।

 


इस अवसर पर रोटेरियन सचिन दीक्षित ने कहा कि हैनिमैनियन सिद्धांत वाली होम्योपैथिक का सम्पूर्ण समाज ऋणी है इसका जीता जागता उदाहरण कारोना काल है , जिसकी वजह से लाखों लोगों को सही उपचार मिल सका ।

 कार्यक्रम में रोटेरियन आलोक गुप्ता , रोटेरियन विवेक गुप्ता , रोटेरियन डॉक्टर आरती मोहन , रोटेरियन अमरनाथ गुप्ता , रोटेरियन सचिन दीक्षित , रोटेरियन विवेक गुप्ता , शिवांगी शर्मा व डॉ o अभिषेक सिंह आदि उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ