रिपोर्ट: अभिषेक सक्सेना
इटावा। पुलिस बदमाश की मुठभेड़ में बदमाश को लगी दो गोली। घायल बदमाश को पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां पर प्रथमिक उपचार करने के बाद बदमाश को डॉक्टर ने जिला अस्पताल उपचार के लिए रिफर कर दिया,जहां उसका इलाज चल रहा है।
इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के परसुपुरा के पास पर 1 सप्ताह पहले हुई 25 लाख की लूट के आरोपी की मौजूदगी की पुलिस को सूचना मिली । जिस पर इकदिल थाना पुलिस और क्राइमब्रांच ने परसूपुरा रोड पर चेकिंग शुरू की।इसी दौरान एक बाइक पर तीन लोग आते दिखे, पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाश ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और लिंक रोड होते हुए चांदन गांव की तरफ भागने लगे। इकदिल थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया ।पुलिस से घिरा देख बदमाश ने अपने अवैध असलाह से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लग गई जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को दो गोली लगी जिससे यह घायल हो गया जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो बादमाश मौके से फरार हो गए।घायल बादमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल हुए बदमाश का नाम मनोज उर्फ बंटी यादव बताया जा रहा है मनोज और बंटी यादव भरथना थाना क्षेत्र का रहने वाला है और इसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने उसके पास से बड़ी मात्रा में धनराशि भी बरामद की है पुलिस भागे हुए दो बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है और कई थानों की फोर्स उनकी गिरफ्तारी के लिए रात में ही लगा दी गई है फिलहाल घायल बदमाश मनोज उर्फ बंटी यादव दो गोली लगी है घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहा पर डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए सैफई पीजीआई रिफर कर दिया है जहॉ उसका उपचार जारी है ।
एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान खुलाशा करते हुए बताया है कि बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे जिनकी सूचना कंट्रोल रूम द्वारा सभी थानों पर दी गयी थी इसी क्रम में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के कोकपुरा अंडर पास पुल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम रवि कुमार पुत्र उवदेश निवासी नगला नया थाना इकदिल व सुरजीत कुमार पुत्र कोमल सिंह निवासी उक्त जबकि मनोज कुमार उर्फ बंटी पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी नगला गजा थाना भर्थना को रात्रि में मुठभेड़ के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया था बताया पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि यह पूर्व में भी रैकी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे और ऊषराहार थाना क्षेत्र में भी महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके सम्बन्ध में थाना ऊषराहार पर भी अभियोग पंजीकृत कराया गया था गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लुटे हुए 2 लाख रुपए,2 तमंचा 315 बोर,3 खोखा कारतूस,4 जिंदा कारतूस,1 मोटरसाइकिल व महिला से लूटी हुई कान की बाली,1 चैन पीली धातु व 1 माला मुंगेदार आदि बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ