Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सिस्टम यू विन के सफलतापूर्वक 21 वर्ष हुए पूरे


डायरेक्ट सेलिंग एवं पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट में पाया नाम

इटावा।  सिस्टम यू विन एक एजुकेशन सिस्टम है जिसने पंद्रह जुलाई वर्ष 2000 में जन्म लिया था ।सुशीला ग्रेस बिल्डिंग ,आदर्श नगर,आलमबाग,लखनऊ राजधानी से संचालित हो रहा है, इस प्रोग्राम में डायरेक्ट सेलिंग एवं पर्सनालिटी डेवलपमेंट  के प्रशिक्षण ने पूरे भारत एवं नेपाल मे लगभग 8 लाख लोगो को सफलतापूर्वक ट्रेंड किया है । युवाओं को रोजगार दिलाने मे इस ट्रेनिंग ने  अपना पूरा सहयोग दिया है । 


आज इस परिवार ने अपने ट्रेनिंग एवं ऑपरेटिंग प्रक्रिया के इक्कीस साल सफलतापूर्वक पूरे किए है। इस मौके पर सिस्टम यू विन के एमडी राम बाबू चौरसिया ने बताया की  सिस्टम यू विन कुछ नये ऐसे प्रोग्राम लाने वाला है जिससे देश के युवा आत्मनिर्भर बनकर खुद को मजबूत कर सके । ये सपना देश के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का भी है।  सिस्टम यू विन उनके सपने को पूरा करने के लिये वचनबद्ध है । 


इस संस्था को सफलतापूर्वक चलाने वाले राम बाबू चौरसिया ने इक्कीस साल की यात्रा की सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम खाश तौर पर जनपद कानपुर की श्रीमती, मीना सिंह पत्नी श्री एस के सिंह  व उनकी पूरी टीम को देना चाहते है । साथ ही उन्होंने बताया की वर्ष 2025 तक हम देश के तमाम युवाओं को एजुकेशन के माध्यम से उन्हें आत्म निर्भर जरूर बनायेंगे।

                      

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ